स्वच्छता पर निगम सख्त: ग्वालियर में गोबर नाली और सीवर में डालना पड़ा भारी, 4 हजार का जुर्माना

स्वच्छता पर निगम सख्त: ग्वालियर में गोबर नाली और सीवर में डालना पड़ा भारी, 4 हजार का जुर्माना

ग्वालियर। स्वच्छता अभियान को लेकर नगर निगम सख्त हो गया है। रविवार को निगम के स्वास्थ्य अमले ने वार्ड 23 स्थित नदी पार टाल इलाके में एक डेरी संचालक पर कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार संचालक लंबे समय से डेरी का गोबर नालियों और सीवर लाइन में बहा रहा था। शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंची टीम ने स्थिति देखने के बाद डेरी संचालक पर 4,000 रुपए का जुर्माना ठोका।

नगर निगम का कहना है कि नालियों और सीवर लाइन में गोबर व गंदगी डालने से जलभराव और संक्रमण का खतरा बढ़ता है। लोगों की परेशानी को देखते हुए यह सख्त कदम उठाया गया है।

नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि अब इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और भविष्य में भी जो भी डेरी संचालक या नागरिक सीवर व नालियों में कचरा या गोबर डालेगा, उस पर सीधे जुर्माना लगाया जाएगा।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )