कलयुगी बेटे की हैवानियत: मुर्गे के लिए पिता को मौत के घाट उतारा”

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जमुआ में महज एक मुर्गे के लिए हुई कहासुनी ने खून-खराबे का रूप ले लिया। पिता ने खाने के लिए मुर्गा बनाया था, लेकिन जब बेटे ने उस पर जिद की और पिता ने मना कर दिया, तो बेटा इस कदर भड़क उठा कि उसने लाठी से अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया।
बताया जाता है कि सुदामा बैगा ने घर पर मुर्गा बनाया था। बेटे करण ने उसे खाने की जिद की, लेकिन पिता ने इनकार कर दिया। इसी पर गुस्से से बेकाबू करण ने पास रखी लाठी उठाई और पिता पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए। वार इतने भयानक थे कि सुदामा बैगा की मौके पर ही मौत हो गई।
मां शक्ति की अराधना के समय रिश्तों का कत्ल
घटना नवरात्रि के शुभ समय में घटी, जब लोग मां शक्ति की पूजा में लीन थे। ऐसे में रिश्तों की यह वीभत्स तस्वीर पूरे गांव को हिला गई। छोटे से विवाद ने परिवार को तबाह कर दिया और पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।
पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार
घटना की खबर मिलते ही सोहागपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि आरोपी बेटे करण को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
गांव के लोग इस घटना से सदमे में हैं और कह रहे हैं कि पिता-पुत्र के बीच इतना खौफनाक विवाद कभी सोचा भी नहीं जा सकता था।
