ग्वालियर में रक्षक मोर्चा का बिगुल: राजमाता चौराहे से कलेक्ट्रेट रोड पर लगे जस्टिस बी.एन. राव के बोर्ड

ग्वालियर। रक्षक मोर्चा ने देर रात राजमाता विजयाराजे सिंधिया चौराहे से कलेक्ट्रेट जाने वाले मार्ग का नाम बदलकर “जस्टिस बी.एन. राव मार्ग” किए जाने की मांग को लेकर सांकेतिक आंदोलन किया। इस दौरान मोर्चा के संरक्षक एडवोकेट अनिल मिश्रा, अमित दुबे, ध्यानेंद्र शर्मा, जनवेद तोमर, लालता मिश्रा सहित सैकड़ों सदस्य हाथों में नए नाम के बोर्ड लेकर पहुंचे और पूरे मार्ग पर लगाए।
मोर्चा का कहना है कि सर बी.एन. राव संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विधि क्षेत्र के बड़े विद्वान थे। चूंकि इस मार्ग पर हाईकोर्ट खंडपीठ, जिला न्यायालय और कलेक्ट्रेट जैसे न्याय से जुड़े दफ्तर हैं, इसलिए यह मार्ग उनके नाम पर होना चाहिए।
अमित दुबे ने बताया कि सभी विभागों को विधिवत आवेदन दिए गए हैं, लेकिन प्रशासन सक्रियता नहीं दिखा रहा। वहीं, एडवोकेट अनिल मिश्रा ने चिनोर में प्रशासन की अनुमति से लगाई गई अंबेडकर प्रतिमा पर आपत्ति जताते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने वालों पर न्यायालयीन कार्रवाई की जाएगी।
मोर्चा ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने उनकी मांग पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया, तो वे न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।
