दतिया पुलिस का जुआ फड़ पर बड़ा एक्शन: 23 आरोपी गिरफ्तार, ₹18 लाख से ज्यादा का माल जप्त

दतिया। पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन में दतिया पुलिस ने अवैध जुआ/सट्टा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की। तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दबिश देकर कुल 23 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान पुलिस ने करीब ₹18,37,700 का मशरूका जप्त किया है।
भांडेर पुलिस की कार्रवाई
थाना प्रभारी भांडेर निरीक्षक कोमल परिहार के नेतृत्व में पुलिस ने ग्राम खिरिया साहब के पास सरसई रोड किनारे जुआ खेल रहे 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से ₹12,000 नगद, 8 मोबाइल फोन (कीमत ₹88,000), 10 मोटरसाइकिलें (कीमत ₹7 लाख), एक आई-20 कार (कीमत ₹10 लाख) और 3 ताश की गड्डियां जब्त कीं। इस कार्रवाई में कुल करीब ₹18 लाख का मशरूका जप्त किया गया।
उनाव पुलिस की कार्रवाई
थाना प्रभारी उनाव निरीक्षक धवल सिंह चौहान और लांच थाना प्रभारी शत्रुघ्न मिश्रा की संयुक्त कार्रवाई में राजापुर स्थित खेत से 9 जुआरियों को पकड़ा गया। मौके से ₹33,800 नगद और ताश की गड्डी जप्त की गई।
जिगना पुलिस की कार्रवाई
थाना प्रभारी जिगना रचना माहौर के नेतृत्व में पुलिस ने गल्ला मंडी के पीछे उदगवा इलाके से 3 जुआरियों को गिरफ्तार किया। यहां से ₹3,900 नगद और एक ताश की गड्डी जप्त की गई।
कुल कार्रवाई
जिला पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई में कुल 23 आरोपी गिरफ्तार किए गए और लगभग ₹18,37,700 का मशरूका (नगद, वाहन, मोबाइल और ताश की गड्डियां) जप्त किया गया। सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
