भिण्ड के क्रमांक-01 विद्यार्थियों का औद्योगिक भ्रमण, मिला प्रैक्टिकल ज्ञान

भिण्ड। (इमरान अली खान की रिपोर्ट): शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-01 भिण्ड के छात्र-छात्राओं ने नवीन व्यावसायिक शिक्षा (NSQF) योजना के अंतर्गत औद्योगिक भ्रमण किया। इस भ्रमण में सिक्योरिटी एवं आईटी ट्रेड के विद्यार्थियों को शामिल किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था प्रमुख प्राचार्य पी. एस. चौहान, जिला वोकेशनल समन्वयक रामबरन शर्मा एवं वोकेशनल नोडल अधिकारी धर्मेंद्र दीक्षित ने हरी झंडी दिखाकर किया। भ्रमण के दौरान सिक्योरिटी एंड सेफ्टी प्रभारी भूपेंद्र सिंह कुशवाह तथा आईटी प्रभारी मधुराज शर्मा विद्यार्थियों के साथ रहे।
भ्रमण के प्रथम चरण में विद्यार्थियों ने फायर स्टेशन इंडस्ट्रियल एरिया, मालनपुर का दौरा किया। यहां उन्हें आग से सुरक्षा, अग्निशमन उपकरणों के उपयोग, आपातकालीन स्थिति से निपटने की प्रक्रिया तथा औद्योगिक क्षेत्र में फायर सेफ्टी के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
दूसरे चरण में विद्यार्थियों ने विक्रांत यूनिवर्सिटी, ग्वालियर का शैक्षणिक एवं औद्योगिक दौरा किया। यहां कंप्यूटर विभाग प्रमुख संदीप तिवारी एवं असिस्टेंट प्रोफेसर विवेक ने छात्रों को आधुनिक आईटी तकनीकों, प्रयोगशालाओं, शोध कार्यों तथा उद्योग से जुड़े प्रैक्टिकल एक्सपोज़र की जानकारी दी।
इस औद्योगिक भ्रमण से विद्यार्थियों को न केवल सैद्धांतिक ज्ञान का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हुआ, बल्कि रोजगारोन्मुखी कौशल विकसित करने का अवसर भी मिला। कार्यक्रम के दौरान भारतीय परिहार, मधु शर्मा, लक्ष्मी भदौरिया एवं सुरेंद्र बघेल उपस्थित रहे।
