राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कराया आदिवासी पार्वती का गृह प्रवेश, हितग्राहियों से किया संवाद

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल रविवार को दतिया जिले के हंसापुर गांव पहुंचे। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के तहत बने आवास का अवलोकन किया और आदिवासी हितग्राही पार्वती आदिवासी को गृह प्रवेश कराया।
इस दौरान राज्यपाल ने आदिवासी हितग्राहियों से संवाद किया और विभिन्न सरकारी योजनाओं के अंतर्गत स्वीकृति आदेश प्रदान किए। राज्यपाल की गरिमामयी उपस्थिति में बड़ी संख्या में हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिला।
कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, भिण्ड-दतिया सांसद संध्या राय, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरु दांगी, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि बृजेश यादव सहित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
CATEGORIES मध्य प्रदेश
