दतिया में छुट्टियों में घर आया इंजीनियर किशन, सिंध नदी में नहाते-नहाते लापता, बाद में शव बरामद

दतिया में छुट्टियों में घर आया इंजीनियर किशन, सिंध नदी में नहाते-नहाते लापता, बाद में शव बरामद

दतिया. (शाहिद कुरैशी की रिपोर्ट): सिंध नदी में दोस्तों के साथ नहाने गए किशन चतुर्वेदी का शव करीब 20 घंटे की तलाश के बाद पानी में मिला। गोराघाट पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

मृतक किशन, ग्राम उचाड़ के सरपंच के इकलौते बेटे थे और मुंबई की प्राइवेट कंपनी में सब इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। वह छुट्टियों में अपने घर आए थे।

युवक को खोजने के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें नदी में उतरी थीं। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )