स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’’ अभियान में सीएमएचओ ने अधिकारियों संग किया स्वच्छता अभियान

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): ‘‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’’ अभियान के अंतर्गत 19 सितम्बर 2025 को ‘‘स्वच्छता पखवाड़ा’’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) कार्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया गया।
सफाई अभियान में सीएमएचओ डॉ. बी.के. वर्मा के साथ जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. डी.के. सोनी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सोमित्रा बुदोलिया, मनोज गुप्ता, अजय गुप्ता एवं आशीष खरे सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
सीएमएचओ डॉ. वर्मा ने स्वयं अधिकारियों संग परिसर की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि “स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ वातावरण आवश्यक है। सफाई किसी भी स्तर पर हो, उसे अपनाना बेहद जरूरी है।”
CATEGORIES मध्य प्रदेश
