दतिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ट्रैक्टर चोरी का पर्दाफाश – दो आरोपी सलाखों के पीछे

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): दतिया की कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्वराज एजेंसी से चोरी हुए ट्रैक्टर को बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है।
कुछ दिन पहले चोरों ने स्वराज कंपनी का ट्रैक्टर चोरी कर लिया था। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने आरोपियों राजाभैया जाटव और आदित्य जाटव को गिरफ्तार कर पूछताछ की। पूछताछ में दोनों ने ट्रैक्टर चोरी की वारदात कबूल की। आरोपियों की निशानदेही पर ग्राम खमरोली से चोरी हुआ स्वराज ट्रैक्टर जब्त किया गया।
वहीं, आरोपी दिलीप यादव पुलिस गिरफ्त से फरार है। उसकी तलाश में पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
इस कार्रवाई में कोतवाली थाना प्रभारी धीरेंद्र मिश्रा, सब-इंस्पेक्टर अंशुल अरोरा, प्र.आ ब्रजमोहन उपाध्याय, रविंद्र यादव, गोविंद सिंह भदौरिया, धर्मेंद्र यादव और फिरोज खान सहित कोतवाली पुलिस की टीम शामिल रही।
