दतिया कलेक्टर की सख्ती: लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को वेतन कटौती की चेतावनी

दतिया कलेक्टर की सख्ती: लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को वेतन कटौती की चेतावनी

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): मंगलवार को न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े की अध्यक्षता में लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण करें, अन्यथा कठोर कार्यवाही के लिए तैयार रहें।

कलेक्टर वानखड़े ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए चेतावनी दी कि यदि एल-1 स्तर पर प्रकरणों के उत्तर समय पर नहीं भरे जाते, तो जितने दिन की देरी होगी, उतने दिन का वेतन संबंधित अधिकारी का काटा जाएगा।

उन्होंने सूर्यलोक निर्माण कार्यों की समीक्षा की और प्रगति की जानकारी ली। साथ ही उनाव क्षेत्र में शौचालय निर्माण, नाली, पुल और बीटी रोड निर्माण कार्य समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि निर्माण कार्यों की निरंतर निगरानी की जाएगी।

ईई-एरिगेशन को निर्देश दिए गए कि उनाव पुल का निर्माण तेजी से कराया जाए, क्योंकि अब जल स्तर कम हो गया है। साथ ही तीर्थ क्षेत्र के विकास हेतु भी अधिकारियों को कार्ययोजना बनाने के लिए कहा गया।

कलेक्टर ने फसल गिरदावरी, पीएम किसान ई-केवाईसी, बी-1 वाचन और फौती नामांतरण की प्रगति बढ़ाने पर बल दिया। नगर पालिका दतिया द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी को तालाबों की सफाई एवं घाटों पर स्वच्छता के निर्देश दिए। उन्होंने नवरात्रि के दौरान मूर्ति विसर्जन पर विशेष सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश भी दिए।

अंतरविभागीय चर्चाओं के दौरान कलेक्टर ने गौशालाओं की स्थिति, चिकित्सा विभाग की प्रसूति सहायता योजना एवं जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा की। उन्होंने सीएमएचओ को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी परिस्थिति में गैर-संस्थागत प्रसव न हो, अन्यथा वेतन कटौती की जाएगी।

इसके अलावा रेन बसेरा, जिला चिकित्सालय, लंबित पत्रों और जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा भी बैठक में की गई। साथ ही जनप्रतिनिधियों के लिए वीसी सेटअप कार्य की प्रगति पर चर्चा हुई।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत दतिया अक्षय कुमार तेम्रवाल, अपर कलेक्टर महेन्द्र सिंह कवचे सहित जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )