पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत, अगले ही दिन पुलिस ने खोल दिया बड़ा राज

पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत, अगले ही दिन पुलिस ने खोल दिया बड़ा राज

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे एवं एसडीओपी आकांक्षा जैन के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने तीन तलाक मामले में त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

मामला 15 सितम्बर का है, जब पीड़िता ने थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि शादी के बाद से ही उसके ससुरालजन लगातार दहेज की मांग कर रहे थे। दहेज न मिलने पर उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। इसी दौरान उसके पति अब्दुल अली ने तीन बार “तलाक-तलाक-तलाक” कहकर शरीयत के अनुसार विवाह समाप्त करने की घोषणा कर दी।

पीड़िता की शिकायत पर थाना कोतवाली दतिया में अपराध क्रमांक 575/25 धारा 85, 296, 3(5) बीएनएस, 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम एवं 4 मुस्लिम महिला (अधिकार संरक्षण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। इसके बाद 16 सितम्बर को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पति समेत सहयोगी आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की।

इस कार्रवाई में निरीक्षक धीरेन्द्र मिश्रा, उप निरीक्षक वंदना शाक्य, प्रधान आरक्षक फिरोज खान, आरक्षक दीपक शुक्ला एवं आरक्षक देवेश शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )