भिण्ड में काँग्रेस की बड़ी बैठक, कार्यकर्ताओं को दोहरी राजनीति से दूर रहने की नसीहत

भिण्ड। (इमरान अली खान की रिपोर्ट): प्रमोद मैरिज गार्डन में शहर काँग्रेस अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया उर्फ़ पिंकी की अगुवाई में पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक और प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस दौरान जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा कर आगामी कार्ययोजना तय की गई।
शहर अध्यक्ष ने कहा कि नगर पालिका में पिछले दस वर्षों से अधूरे पड़े कार्यों की जिम्मेदारी किसी ने नहीं निभाई, जिससे आमजन लगातार परेशान है। उन्होंने आरोप लगाया कि कागज़ों में ही विकास दिखाया जा रहा है, जबकि जमीनी स्तर पर हालात बिल्कुल अलग हैं। अब काँग्रेस कार्यकर्ता वार्डवार समीक्षा कर जनसमस्याओं को मंच से उठाएंगे और समाधान नहीं होने पर जंगी आंदोलन भी करेंगे।
भदौरिया ने साफ कहा कि “काँग्रेस का सच्चा कार्यकर्ता ही काँग्रेस का सिपाही है, अब दो नाव पर सवारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” पार्टी ने निर्णय लिया है कि यदि कोई कार्यकर्ता अन्य राजनीतिक दल के साथ मंच साझा करता है, तो उसे निष्कासित किया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी मूलभूत सुविधाओं में फैला भ्रष्टाचार अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए वार्ड स्तर पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा और जनसमस्याओं की आवाज बुलंद की जाएगी।
महिला कांग्रेस का हमला
महिला अध्यक्ष रेखा भदौरिया ने भाजपा सरकार पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सम्मान की बात करने वाली सरकार अपराध रोकने में नाकाम है। लाड़ली बहना योजना को उन्होंने मात्र दिखावा बताया और कहा कि गैस सिलेंडर व बिजली के बिलों में बढ़ोतरी ने गरीब महिलाओं की कमर तोड़ दी है।
गरीबों के मुद्दों पर कांग्रेस का रुख
सेवा दल के संदीप मिश्रा ने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों के साथ धोखा किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र गरीबों को नज़रअंदाज़ कर भाजपा कार्यकर्ताओं को लाभ दिया गया। अब कांग्रेस उन वंचित हितग्राहियों की लड़ाई लड़ेगी।
बैठक में शामिल कार्यकर्ता
बैठक और प्रेस कॉन्फ्रेंस में वरिष्ठ नेता डॉ. राधेश्याम शर्मा, रेखा भदौरिया, अरविंद बघेल, मनोज देपुरिया, संदीप मिश्रा, इरसाद खान, अनिल भारद्वाज, विवेक पचौरी, बाबूजी सुमन, बलराम जाटव, बाबूराम जामोर, वीरेंद्र यादव, राहुल कुशवाह, दीपक शर्मा, संतोष त्रिपाठी, पान सिंह बाबूजी, पंकज त्रिपाठी, हलीम खान, सानू खान सहित एक सैकड़ा से अधिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
काँग्रेस नेताओं ने संकल्प लिया कि “वोट चोर गद्दी छोड़ो” की पुकार के साथ भ्रष्टाचार और जनसमस्याओं को लेकर बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा।
