भिण्ड खाद सोसायटी में वीडियो वार : भृत्य ने ही खोल दी पोल, प्रशासन पर उठे सवाल

भिण्ड। (इमरान अली खान की रिपोर्ट): कहावत “घर का भेदी लंका ढाए” इन दिनों खाद सोसायटी पर पूरी तरह चरितार्थ हो रही है। एक भृत्य द्वारा बनाया गया वीडियो न केवल वायरल हो गया, बल्कि प्रशासन और सोसायटी पर भी सवालिया निशान खड़े कर गया है।
जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सोसायटी का कर्मचारी उन किसानों की पर्चियां काटते हुए नजर आ रहा है, जो सुबह से लाइन में लगे थे लेकिन देर शाम खिड़की बंद होने के कारण वंचित रह गए थे। यह वीडियो पुरानी गल्ला मंडी स्थित सोसायटी का बताया जा रहा है।
आरोप है कि इस वीडियो को सोसायटी में भृत्य पद पर कार्यरत सुनील बघेल ने बनाया और वायरल किया। वीडियो वायरल होने के बाद मशीन ऑपरेटर आकाश शर्मा पर दबाव बनाया जाने लगा कि वह और पर्चियां काटें। जबकि आकाश शर्मा का कहना है कि तीन पर्चियां स्टाफ की सहमति से ही उन किसानों की काटी गई थीं, जिन्हें समय की वजह से खाद नहीं मिल पाई थी। इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को पहले ही दी जा चुकी थी।
आकाश शर्मा ने आरोप लगाया कि भृत्य द्वारा बनाया गया यह वीडियो भ्रामक है और इससे किसानों व जनप्रतिनिधियों में सोसायटी के प्रति गुस्सा भड़काया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे सिटी कोतवाली में आवेदन देकर मामले की निष्पक्ष जांच और भृत्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने की मांग करेंगे ताकि भविष्य में किसी भी सरकारी कर्मचारी या अधिकारी को इस तरह ब्लैकमेल का शिकार न होना पड़े।
फिलहाल, खाद वितरण को लेकर जिला प्रशासन पहले ही सख्त रुख अपनाए हुए है। अब देखना होगा कि इस प्रकरण में प्रशासन आगे क्या कार्रवाई करता है।
