इंदरगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 5 जुआरी गिरफ्तार, ₹4,320 नगदी और ताश की गड्डी जब्त

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी सेवढ़ा अजय चानना के नेतृत्व में अवैध जुआ-सट्टा पर की जा रही कार्यवाही के तहत इंदरगढ़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
थाना प्रभारी निरीक्षक वैभव गुप्ता और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम दभेरा स्थित शंकर जी मंदिर के पास दबिश दी। पुलिस ने मौके से 5 लोगों को ताश के पत्तों पर रुपए-पैसे से हार-जीत का दांव लगाते हुए गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से ₹4,320 नगद और ताश की गड्डी जब्त की गई।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं—
विजय पटसारिया पुत्र सतीश पटसारिया
नीरज ब्राह्मण पुत्र जगदीश ब्राह्मण
मोनू यादव उर्फ किशन पुत्र भगवान सिंह यादव
रिंकू पुत्र सतीश पटसारिया, निवासी ग्राम दभेरा
जितेन्द्र यादव पुत्र महेश यादव, निवासी ग्राम दभेरा
पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक वैभव गुप्ता, प्रधान आरक्षक राघवेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक रामनिवास गुर्जर, आरक्षक मंझेश त्यागी, आरक्षक भानू कौरव, आरक्षक राकेश और आरक्षक राघवेन्द्र चौहान की सराहनीय भूमिका रही।
