दतिया में भू-माफियाओं का दुस्साहस: शासकीय जमीन से 24 घंटे में उखाड़ दिया प्रशासन का बोर्ड

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): प्रशासन द्वारा रविवार को शासकीय जमीनों पर लगाए गए बोर्ड महज 24 घंटे भी नहीं टिक पाए। भू-माफियाओं ने इन बोर्डों को उखाड़कर प्रशासन को खुली चुनौती दे दी।
बताया जा रहा है कि प्रशासन ने शहर व ग्रामीण क्षेत्रों की शासकीय जमीनों को चिन्हित कर वहाँ बोर्ड गाड़े थे, ताकि अतिक्रमण रोका जा सके। लेकिन भू-माफियाओं ने बोर्ड उखाड़कर यह साफ कर दिया कि वे प्रशासनिक कार्रवाई से बेखौफ हैं।
CATEGORIES मध्य प्रदेश
