दतिया में ASI आत्महत्या केस गरमाया, समाज सुधार समिति ने उठाई गिरफ्तारी की मांग

दतिया में ASI आत्महत्या केस गरमाया, समाज सुधार समिति ने उठाई गिरफ्तारी की मांग

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): एएसआई प्रमोद पावन की आत्महत्या प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई है। संभागीय जाटव समाज सुधार समिति ने सोमवार को एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की।

समिति ने अपने आवेदन में बताया कि सब इंस्पेक्टर अरविन्द सिंह भदौरिया, अनफासुल हसन, आरक्षक रुपनारायण यादव और रेत माफिया बबलू यादव पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप है। इन सभी पर एफआईआर दर्ज होने के बावजूद अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है और आरोपी फरार चल रहे हैं।

परिजनों का आरोप है कि आरोपी लगातार उन पर समझौता करने का दबाव बना रहे हैं। समिति ने आशंका जताई है कि अगर समय रहते आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो मृतक एएसआई प्रमोद पावन के परिवार के साथ कोई अप्रिय घटना घट सकती है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )