भिंड पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 66 लाख के जेवर बरामद, 5 शातिर गिरफ्तार, पूछताछ में हुए कई बड़े खुलासे

भिंड। (इमरान अली खान की रिपोर्ट): मध्य प्रदेश की भिंड पुलिस ने घरों में घुसकर चोरी करने वाले दो अलग-अलग अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से लगभग 66 लाख रुपये से ज्यादा कीमत के सोने-चांदी के जेवरात और चोरी गया माल जब्त किया गया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाशों पर विभिन्न राज्यों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपी रेकी करते थे और वारदात के समय घर के सदस्यों को बंधक बनाकर जेवर व नगदी पार कर देते थे।
घटना का विवरण
यह कार्रवाई थाना सुपुरपुर क्षेत्र में दर्ज चोरी की घटनाओं की जांच के दौरान हुई। शिकायत पर पुलिस ने धारा 34/25, 331(ए), 305 के तहत अपराध दर्ज कर विशेष टीम गठित की। टीम ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा।
पूछताछ में सामने आया कि सभी आरोपी मिलकर संगठित तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। एक आरोपी घर के बाहर निगरानी करता, जबकि बाकी अंदर जाकर ताले तोड़कर जेवर और नगदी निकालते थे। चोरी का सामान ठिकानों पर छुपाकर रखा जाता था।
पुलिस अधीक्षक ने घोषित किया इनाम
पुलिस अधीक्षक डॉ यादव ने इस बड़ी सफलता पर टीम को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
जब्त सामान
सोने-चांदी के जेवरात
चोरी गया मोबाइल व टैबलेट
नगदी रकम
आरोपियों से पूछताछ में भिंड समेत ग्वालियर, आगरा और धौलपुर (राजस्थान) में हुई करीब 10 चोरियों का खुलासा हुआ है। पुलिस अब इन गिरोहों से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।
