भिण्ड में गूँजी एकता की आवाज़, संयुक्त समाज ने ठाना – अब हक़ और अधिकार की लड़ाई होगी तेज

भिण्ड। (इमरान अली खान की रिपोर्ट): एकता में अखंडता का दीप जलाना है, आओ मिलकर समाज का हक़ अधिकार दिलाना है”—इसी संकल्प के साथ ओबीसी, एससी, एसटी एवं अल्पसंख्यक समाज की बैठक-संगोष्ठी का आयोजन कृष्णा निकुंज मैरिज गार्डन, इटावा रोड दीनपुरा (भिण्ड) में किया गया।
बैठक की अध्यक्षता एडवोकेट जयश्रीराम बघेल एवं बाबूराम ने की, जबकि संचालन रामरतन यादव दाऊ ने किया। वरिष्ठ सुझाव रामप्रकाश यादव द्वारा दिए गए। इस मौके पर मान सिंह कुशवाह, रंजीत गुर्जर, अरविंद बघेल, नरोत्तम नरवरिया, हसमत अली काज़ी, इमरान अली खान, शिवराज यादव, मुखिया यादव, मनोहर लाल पटवा और रवि कुशवाह ने समाजहित में अपने विचार रखे। महिला शक्ति का प्रतिनिधित्व बहन सुशीला नरवरिया ने किया और समाज को जागरूक करने की बात कही।
वक्ताओं ने कहा कि अब समय आ गया है कि समाज शोषण के बजाय विकास के मुद्दों पर आवाज़ उठाए। आरक्षण को लेकर सरकार की लापरवाही पर नाराज़गी जताई गई। निर्णय लिया गया कि 18 सितंबर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा, जिसमें आरक्षण की माँग प्रमुख होगी। इसके अलावा 23 सितंबर को मेहँगाव में महा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें समाज के उत्थान और हक़-अधिकारों पर विचार-विमर्श होगा।
बैठक में यह भी कहा गया कि शिक्षा, रोजगार और शासन की योजनाओं से समाज को लगातार वंचित रखा जा रहा है। किसानों को खाद के लिए रातभर लाइन में लगना पड़ रहा है। संयुक्त समाज के बैनर तले प्रशासन से नियमित खाद वितरण कराने का भी संकल्प लिया गया।
बैठक में पाँच सौ से अधिक प्रबुद्धजन, युवा और बुजुर्ग उपस्थित रहे। सभी ने यह संकल्प लिया कि आने वाले समय में बहकावे में नहीं आएंगे, बल्कि समाज के उत्थान और अधिकारों की लड़ाई के लिए एकजुट होकर काम करेंगे।
इस अवसर पर बलराम जाटव, आशीष गुर्जर, अंगद सिंह गुर्जर, धर्मेंद्र हरसाना, जनवेद यादव, डॉ. अश्विनी यादव, विजय वीर यादव, जगराम प्रजापति सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
