महंगी ज़िंदगी जीने की चाहत बनी वारदात की वजह, दतिया पुलिस ने पकड़े चैन स्नैचिंग करने वाले आरोपी

महंगी ज़िंदगी जीने की चाहत बनी वारदात की वजह, दतिया पुलिस ने पकड़े चैन स्नैचिंग करने वाले आरोपी

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): दतिया कोतवाली पुलिस ने चैन स्नैचिंग की घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया कि उन्होंने महंगी लाइफस्टाइल जीने के लिए यह वारदात की थी।

पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे और एसडीओपी आकांक्षा जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी धीरेन्द्र मिश्रा ने टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की। शहरभर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और सायबर सेल की मदद से आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी गई।

इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चैन स्नैचिंग में शामिल दोनों युवक निचरोली रोड स्थित पाईप फैक्ट्री के पास खड़े हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर दिलीप रावत पुत्र लोकपाल सिंह रावत निवासी ग्राम भाषड़ा कला थाना बडोनी तथा एक नाबालिग को पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों ने 17 अगस्त को कारसदेव गली में महिला के गले से सोने की चेन छीनने की बात कबूल की। आरोपियों के कब्जे से सोने की चेन भी बरामद कर ली गई।

गौरतलब है कि फरियादिया सरोज भारद्वाज निवासी शीतला कॉलोनी, ग्वालियर, अपने दामाद की दुकान से लौट रही थीं तभी दो अज्ञात बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन झपट ली थी। इस घटना पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र मिश्रा, उपनिरीक्षक यतेन्द्र भदौरिया, सउनि सुरेश चन्द्र, प्रआर बृजमोहन, प्रधान आरक्षक शिवगोविन्द चौबे, आरक्षक अरविन्द, रविन्द्र यादव, आनन्द तोमर, गोविन्द भदौरिया, हेमन्त, धर्मेन्द्र शर्मा, चालक फिरोज खान, आरक्षक अनिल वाजपेयी, आरक्षक शुभम और साइबर सेल टीम की सराहनीय भूमिका रही।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )