ग्वालियर-चंबल में बड़ा प्रशासनिक तूफ़ान, तीन कलेक्टर और दो एसपी बदल सकते हैं जगह, जल्द जारी होगी लिस्ट

भोपाल। (सत्येंद्र गौतम की रिपोर्ट): मध्यप्रदेश में जारी प्रशासनिक बदलावों की श्रृंखला अब ग्वालियर-चंबल संभाग तक पहुँचने वाली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुरैना, भिंड और ग्वालियर जिलों के कलेक्टरों में बड़े स्तर पर फेरबदल की तैयारी है। इन तबादलों को लेकर शासन स्तर पर चर्चा तेज़ हो गई है। इसके साथ ही संभाग के दो जिलों में पुलिस अधीक्षकों की नियुक्ति भी बदली जा सकती है। माना जा रहा है कि इनमें से एक एसपी को परिवहन मुख्यालय में एडिशनल टीसी के पद पर पदस्थ किया जा सकता है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक आईएएस अधिकारी ने स्वयं पद छोड़ने की इच्छा जताई है, जिसके चलते उनकी नई तैनाती को लेकर मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव विचार कर रहे हैं। ग्वालियर के मुद्दों को हाल ही में कैबिनेट बैठक में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भी उठाया था। उनके हस्तक्षेप के बाद अब इस संभाग में बदलाव की संभावनाएं और भी स्पष्ट दिखाई दे रही हैं।
हालांकि अंतिम निर्णय सरकार की आगामी तबादला सूची जारी होने के बाद ही सामने आएगा। लेकिन संकेत साफ हैं कि आने वाले दिनों में ग्वालियर-चंबल संभाग में बड़े प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिल सकते हैं, जिससे यहाँ की नौकरशाही की तस्वीर बदल जाएगी। सूत्रों का कहना है की लिस्ट जल्दी सामने आएगी।
