दतिया में नौकरी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, बसई पुलिस ने आरोपी को चंद घंटों में किया गिरफ्तार

दतिया में नौकरी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, बसई पुलिस ने आरोपी को चंद घंटों में किया गिरफ्तार

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): मध्य प्रदेश के दतिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को महज 10 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक सूरज वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे तथा एसडीओपी बडौनी विनायक शुक्ला के मार्गदर्शन में बसई थाना प्रभारी सच्चिदानंद शर्मा और उनकी टीम ने यह कार्रवाई की।

मामला क्या है

13 सितम्बर को पीड़िता थाने पहुंची और मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि 12 सितम्बर को आरोपी जसपेंद्र उर्फ जसवंत ठाकुर (निवासी बसई) ने नौकरी लगाने का झांसा देकर उसे अपने घर बुलाया। वहां आरोपी ने अपने साथी ब्रजेश लोधी (निवासी हसनपुर, थाना बसई) के साथ मिलकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस की तत्परता

पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज करते ही थाना प्रभारी बसई उनि सच्चिदानंद शर्मा ने तत्काल टीम गठित की और रणनीति के साथ दबिश दी। मात्र 10 घंटे के भीतर ही आरोपी ब्रजेश लोधी को 14 सितम्बर को हसनपुर रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया।

न्यायालय में पेशी

आरोपी को गिरफ्तार कर जे.आर. पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस के अनुसार मामले में दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।

सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उनि सच्चिदानंद शर्मा के साथ प्रआर ब्रजेन्द्र सिंह, आर. हेमराज शिवहरे, आर. दीपेश भार्गव, आर. अमित मिश्रा, आर. प्रवेंद्र यादव, आर. गिर्राज प्रजापति, आर. सूरज बघेल व आर.चा. लोकेंद्र यादव की अहम भूमिका रही।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )