जिगना थाना पुलिस ने कराया छात्रों को थाने का भ्रमण, यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

जिगना थाना पुलिस ने कराया छात्रों को थाने का भ्रमण, यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार 8 से 22 सितम्बर तक जिले में 15 दिवसीय विशेष यातायात अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण रखना और नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे एवं एसडीओपी बड़ौनी विनायक शुक्ला के मार्गदर्शन में दतिया जिले में अभियान प्रभावी रूप से संचालित किया जा रहा है। अभियान के दौरान विशेष वाहन चेकिंग के साथ-साथ विद्यालयों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थलों पर सड़क सुरक्षा संबंधी जन-जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में 11 सितम्बर, गुरुवार को थाना जिगना प्रभारी रचना माहौर ने स्थानीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं को थाने का भ्रमण कराया। इस दौरान बच्चों को पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 181 और साइबर हेल्पलाइन 1930 जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं की जानकारी दी गई। साथ ही थाना प्रभारी ने थाने की कार्यप्रणाली से भी अवगत कराया।

छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की उपयोगी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रचना माहौर ने कहा कि हमेशा सीट बेल्ट लगाएँ, हेलमेट पहनें, नाबालिगों को वाहन न दें, तेज गति और लापरवाही से बचें तथा नशे की हालत में वाहन न चलाएँ।

दतिया पुलिस की अपील

दतिया पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे स्वयं तथा अपने परिजनों की सुरक्षा हेतु यातायात नियमों का पालन करें। सीट बेल्ट व हेलमेट का उपयोग अवश्य करें और सुरक्षित यातायात संस्कृति को बढ़ावा दें।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )