ग्वालियर में लगातार डरा रहा डेंगू! 7 दिनों में चार लोगों की मौत

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में डेंगू से अब दहशत का माहौल है, 11 साल के बच्चे की डेंगू से मौत हो गई है। 7 दिनों में यह चौथी मौत है प्राप्त जानकारी के अनुसार केआरएच में बच्चे का इलाज चल रहा था जिसकी मौत दो दिन पहले हो गई। ग्वालियर में डेंगू का बढ़ता हुआ ग्राफ देखकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया है बताया जा रहा है कि अभी तक 700 से ज्यादा लोग डेंगू संक्रमित मिल चुके हैं।
इससे जिले में लार्वा नष्ट करने की कार्रवाई की पोल खुल गई है सीएमएचओ डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने 11 साल के बच्चे की मौत के बाद कमलाराजा के पीडियाट्रिक विभाग से रिपोर्ट मांगी है। 11 साल का आदित्य मुरार का रहने वाला था और दो दिन पहले उसे डेंगू की पुष्टि हुई थी,इसके बाद कमला राजा अस्पताल में से भर्ती कराया गया था।