इजरायली ड्रोन अटैक में हमास के डिप्टी कमांडर सालेह की मौत

पूरे 5 मिलियन डॉलर का US ने रखा था इनाम
Subhash Kumar.
हमास एवं इजरायल के मध्य करीब तीन माह से युद्ध चल रहा है। इजरायल की सेना गाजा पट्टी में लगातार ग्राउंड ऑपरेशन कर रही है। हमास को लेबनान के संगठन हिजबुल्ला का समर्थन मिलने से उसके टॉप लीडर वहीं शरण लिए हुए हैं। वहीं हमास के डिप्टी कमांडर सालेह अल-अरुरी की मृत्यु होने की खबर सामने आई है।

साभार गूगल
‘आज तक’ की एक रिपोर्ट के अनुसार जब एक न्यूज एजेंसी ने इजरायली सेना से इस मामले में प्रश्न किया तो इजरायली सेना ने उत्तर दिया कि वह विदेशी मीडिया द्वारा चलाए जा रहे समाचार का उत्तर देना उचित नहीं समझते हैं। हालांकि हमास के द्वारा एल-अक्सा रेडियो के माध्यम से सालेह अल-अरूरी की हत्या होने की पुष्टि कर दी है।