शिव आदिशक्ति गौ रक्षा सेवा संस्थान द्वारा खुरपका बीमारी से ग्रस्त गौ वंशों का कराया गया उपचार

शिव आदिशक्ति गौ रक्षा सेवा संस्थान द्वारा खुरपका बीमारी से ग्रस्त गौ वंशों का कराया गया उपचार

Subhash Kumar.

सीधी.  मध्य प्रदेश के सीधी जिले में गौ सेवकों के द्वारा लगातार गौ रक्षा का कार्य किया जा रहा है। ऐसे में शिव आदि शक्ति गौरक्षा सेवा संस्थान के द्वारा सीधी नगर में आज दिनांक 12 दिसंबर 2023 को 25 गौ वंशों का उपचार करवाया गया है।

गौरतलब है कि सीधी नगर में बेसहारा घूम रहे पशुओं के पैर में खुरपका नामक बीमारी फैल गई थी, जिससे कि बेसहारा घूम रहे पशुओं को चलने में समस्या आ रही थी। मामले की जानकारी गौ सेवकों को लगने पर शिव आदि शक्ति गौ रक्षा सेवा संस्थान के सभी गौ सेवकों ने सीधी नगर में घूम रहे 25 बेसहारा गौ वंशों को पकड़कर उनका उपचार किया।

आधुनिक जीवन में जहां हर कोई केवल अपने विषय में सोचता है, वही इन गौ सेवकों के द्वारा गौ रक्षा का उत्तरदायित्व अपने कंधे पर लेकर गौ माता की सेवा की जा रही है, यह एक सराहनीय पहल है और यह हर किसी के लिए मिसाल सिद्ध हो रहे है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )