मिश्रा नर्सिंग होम सरई में भैरव समिति घोघरा द्वारा आयोजित किया गया रक्तदान शिविर

Subhash Kumar.
सीधी जिला अंतर्गत सरई में दिन गुरुवार दिनांक 8 दिसंबर 2023 को मिश्रा नर्सिंग होम सरई में भैरव समिति घोघरा द्वारा प्रातः 10:00 बजे से रक्तदान हेतु शिविर का आयोजन किया गया था।
इस रक्तदान शिविर में कल 41 लोगों ने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया। किसी को भी रक्त की कमी से जूझता ना पड़े इसके लिए युवाओं के द्वारा अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया गया है।
CATEGORIES हेल्थ