बैतूल जिले में मिले दुर्लभ प्रजाति के बार्न आउल, संरक्षण हेतु भेजे गए सतना

Subhash Kumar.
बैतूल. मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में दुर्लभ प्रजाति के उल्लू देखने को मिले जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया।
बैतूल जिले में मिले दुर्लभ प्रजाति के उल्लू बॉर्न आउल कहे जाते हैं। यह दुर्लभ प्रजाति के उल्लू बैतूल के मोती वार्ड टिकरी निवासी प्रकाश ठाकुर के घर में मिले हैं। बताया जा रहा है कि मादा उल्लू ने बच्चे देने के लिए उनके इसी घर को चुना था जहां उसने पांच बच्चों को जन्म दिया है। उल्लू की आवाज आने पर जब मकान मालिक ने घर में देखा तो वहां उल्लू के बच्चे नजर आए, जिसकी सूचना आनन फानन में वन विभाग को दी गई। वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर पांचो नवजात दुर्लभ प्रजाति के उल्लुओं का रेस्क्यू कर उन्हें संरक्षण हेतु सतना भेज दिया है।

साभार गूगल
गौरतलब है कि दुर्लभ प्रजाति के यह उल्लू वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 में परिशिष्ट 1 के तहत संरक्षण की श्रेणी में आते हैं। इनकी सुनने की क्षमता काफी तीव्र होती है और यह छोटे स्तनधारी जीवों को अपना शिकार बनाते हैं। फिलहाल इन्हें रेस्क्यू कर संरक्षण हेतु सफारी मुकुंदपुर भेजा गया है।