संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका मिला 28 वर्षीय युवक का शव

Subhash Kumar.
सीधी. मध्य प्रदेश के सीधी जिले में अमिलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कारीमाटी में 28 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके घर के बगल में पेड़ से लटका हुआ मिला है। संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने के बाद से ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
दिनांक 30 नवंबर 2023 को प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक देवनारायण सिंह, पिता भोला सिंह, उम्र 28 वर्ष, निवासी कारीमाटी का शव उसके घर के बगल में लगे एक पेड़ पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैली हुई है।

साभार गूगल
घटना की जानकारी अमिलिया पुलिस को मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस द्वारा शव परीक्षण करवाने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।