दतिया में गूंजा लाइट, कैमरा, एक्शन – शुरू हुई प्रकाश झा की फिल्म ‘जनादेश’ की शूटिंग

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): एक बार फिर दतिया फिल्मी माहौल में डूब गया है। किला परिसर और असनई मंदिर के पास बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर प्रकाश झा अपनी आगामी फिल्म “जनादेश” की शूटिंग दतिया में कर रहे हैं। इस फिल्म की कहानी लोकतंत्र और राजनीति पर आधारित बताई जा रही है।
शूटिंग के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार तुषार कपूर भी दतिया पहुंचे हैं। सूत्रों के अनुसार फिल्म में तुषार कपूर के साथ कई बड़े कलाकार भी नज़र आएंगे।
