शॉक प्रूफ इमर्शन वाटर हीटर रॉड में पाएं भारी बचत

शॉक प्रूफ इमर्शन वाटर हीटर रॉड में पाएं भारी बचत

Subhash Kumar.

ठंड के मौसम में ठंडी से बचकर रहना पड़ता है, और ऐसे में ठंडे पानी से नहाना या हाथ धोना भी काफी मुश्किल होता है। ठंडे पानी के उपयोग से बचने के लिए हर कोई गर्म पानी का उपयोग करते हैं।

 

पानी को गर्म करने के लिए लोगों को इमर्शन वॉटर हीटर रॉड की आवश्यकता होती है। ऐसे में इमर्शन वॉटर हीटर रॉड पानी की बाल्टी में डूबा कर चार्जर प्लग से लगा दिया जाता है। जिसके कारण बाल्टी का पानी गर्म होने लगता है।

 

पानी गर्म होने के साथ ही बाल्टी में करंट के फैलने की संभावना भी बनी रहती है, करंट फैलने से कई बार हादसे भी हो जाते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए बेस्ट क्वालिटी का प्रोडक्ट लेकर आए हैं।

https://dl.flipkart.com/s/RWnyrBNNNN

बाजार में इस इमर्शन वॉटर हीटर रॉड की कुल कीमत लगभग ₹1299 है, लेकिन! ऑनलाइन शॉपिंग एप फ्लिपकार्ट में पूरे 76% की छूट के साथ मात्र 299 रुपए में मिल रहा है। यह एक बेस्ट क्वालिटी का प्रोडक्ट है और शॉक प्रूफ होने के कारण इसमें करंट लगने का कोई खतरा नहीं होता है।

साभार गूगल

इसके उपयोग के समय बाल्टी में गर्म हो रहे पानी में हाथ भी डाला जा सकता है क्योंकि यह पूरी तरह से शॉक प्रूफ रहता है। यह 2000 वाट का इमर्शन वॉटर हीटर का रॉड है। इसमें लगा हुआ सेफ्टी सिस्टम पानी गर्म होने पर जानकारी देता है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )