हल्दी में ट्राई करें यह अट्रैक्टिव नेकलेस

Subhash Kumar.
इन दिनों वेडिंग सीजन तेजी से चल रहा है। ऐसे में लड़कियों की शादी के समय हल्दी की रस्म एक अहम रस्म मानी जाती है। लड़कियों की हल्दी की रस्म के लिए जो नेकलेस आज हम दिखाने जा रहे हैं, वह बहुत ही खूबसूरत होता है और इसे हल्दी की रस्म के समय में पहना जाता है।

All photos by google
इस नेकलेस में मांग टीका, कानों की बाली और साथ में नेकलेस भी होता है। इसे महिलाएं अपने नजदीकी श्रृंगार दुकान से 150 रुपए से ₹300 के बीच बढ़िया आसानी से खरीद सकती है। यह काफी अट्रैक्टिव और ट्रेडिशनल दिखाई देता है जो की फूलों की डिजाइन की तरह बना हुआ होता है।
यह एक आर्टिफिशियल नेकलेस होता है जिसे हल्दी की रस्म के समय पहना जाता है। इसे पहन कर लड़कियां किसी परी से काम नहीं लगती है। इन्हें देखकर हर कोई उनकी तारीफ करता है।
CATEGORIES बिजनेस