फ्लिपकार्ट दे रहा 78% की छूट पर ट्रॉली बैग, ऑफर केवल सीमित समय के लिए

फ्लिपकार्ट दे रहा 78% की छूट पर ट्रॉली बैग, ऑफर केवल सीमित समय के लिए

Subhash Kumar.

ऑनलाइन शॉपिंग एप फ्लिपकार्ट एक बहुत ही फेमस ऐप है। इसे लगभग हर कोई अब उसे करता है और इसी के माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग करता है। ऐसे में आज हम फ्लिपकार्ट के माध्यम से एक ट्रॉली बैग लेकर आए हैं जो कि पूरे 78% की छूट दे रहा है।

 

इस ट्रॉली बैग में चार व्हील लगे हुए हैं, जो आपको सामान ले जाने और लाने के लिए काफी मददगार साबित होते हैं, इसके साथ ही इसमें नंबर लॉक लगा हुआ है। जिसमें आप नंबर के साथ लॉक कर सकते हैं, और साथ ही कोई अन्य ताली भी चैन में लगा सकते हैं।

साभार फ्लिपकार्ट

https://dl.flipkart.com/s/JCHOt3uuuN

यह ट्रॉली बैग आपको बाजार में लगभग ₹6199 में मिल रहा है लेकिन इसे आप ऑनलाइन शॉपिंग एप फ्लिपकार्ट के माध्यम से भारी बचत के साथ मात्र ₹1399 में 78% की छूट के साथ खरीद सकते हैं। यह एक बेस्ट क्वालिटी का प्रोडक्ट है और इसमें 7 साल की वारंटी मिल रही है। इसमें मिलने वाली छूट केवल सीमित समय के लिए है इसलिए इसे जल्दी खरीदें।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (20 )