ग्वालियर लक्ष्मण तलैया हत्याकांड: दोस्त ही बन गया दुश्मन, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, आरोपी यूपी से गिरफ्तार

ग्वालियर लक्ष्मण तलैया हत्याकांड: दोस्त ही बन गया दुश्मन, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, आरोपी यूपी से गिरफ्तार

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के लक्ष्मण तलैया पर हलवाई आनंद पाल हत्याकांड में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पैसे के बंटवारे को लेकर आनंद और उसका साथी संदीप बाल्मीक आपस में उलझ गए। विवाद इतना बढ़ा कि संदीप ने गुस्से में आकर आनंद पर चाकुओं से कई वार कर दिए। गंभीर चोटों के चलते आनंद की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि चोरी के पैसों को लेकर विवाद हुआ था यह चोरी सनातन धर्म मंदिर में हुई थी।

वारदात के बाद आरोपी संदीप फरार हो गया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीम गठित की गई। लगातार ट्रैकिंग के बाद पुलिस को जानकारी मिली कि संदीप उत्तर प्रदेश के वाराणसी में छिपा हुआ है।

पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस ने संदीप को ग्वालियर लाकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। यह हत्या शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है और चोरी से हत्या तक पहुंचे इस घटनाक्रम ने सनसनी फैला दी है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )