दतिया कोतवाली पुलिस की सफलता: चोरी की मोटरसाइकिल सहित आरोपी गिरफ्तार

दतिया कोतवाली पुलिस की सफलता: चोरी की मोटरसाइकिल सहित आरोपी गिरफ्तार

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): मध्य प्रदेश की दतिया कोतवाली थाना पुलिस ने एक शातिर चोर को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे तथा एसडीओपी दतिया श्रीमती आकांक्षा जैन के मार्गदर्शन में की गई।

जानकारी के अनुसार, 12 अगस्त को अप.क्र. 490/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। इसी प्रकरण में आरोपी अनीश उर्फ अनीश टेडा पुत्र बशीर खान निवासी नयापुरा खटीक थाना भिंड को पकड़ा गया। आरोपी से चोरी की मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डिलक्स (चैचिस नंबर MP32-MC-5662, इंजन नंबर HA11EFD9D30446) जप्त की गई।

आरोपी के विरुद्ध जिला भिंड में पहले से ही कई प्रकरण दर्ज हैं। वहीं, मामले में शामिल एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है।

पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक धीरेन्द्र मिश्रा, उपनिरीक्षक यतेन्द्र भदौरिया, गोविंद, प्रधान आरक्षक ब्रजमोहन उपाध्याय, आरक्षक हेमंत प्रजापति, गोविंद भदौरिया एवं रवि यादव की सराहनीय भूमिका रही।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )