पत्रकारों की आवाज सरकार तक: भिंड में श्रमजीवी पत्रकार संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

भिण्ड। (इमरान अली खान की रिपोर्ट): मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने मंगलवार को पत्रकार हितों से जुड़ी मांगों को लेकर जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। खास बात यह रही कि संघ ने आदर्श अनुशासन का परिचय देते हुए आम जनता के साथ लाइन में लगकर ज्ञापन प्रस्तुत किया, जिसकी जिला प्रशासन ने भी सराहना की।
प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया के निर्देशन में सौंपे गए इस ज्ञापन में पत्रकारों की प्रमुख समस्याओं और मांगों को उठाया गया। संघ ने पत्रकारों के लिए प्रस्तावित बीमा योजना में बढ़ाए गए प्रीमियम और उस पर लगाए गए 18% जीएसटी को समाप्त करने की मांग की। साथ ही 5 लाख रुपए तक की निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने और बीमा आवेदन की अंतिम तिथि 22 सितंबर से बढ़ाकर 30 सितंबर 2025 तक करने का आग्रह किया।
संघ के जिला अध्यक्ष गणेश भारद्वाज ने कहा कि पत्रकार अब अपने हक के लिए पूरी ताकत से संघर्ष करेंगे। उन्होंने जिला स्तर पर पत्रकार भवन और पत्रकार कॉलोनी के लिए भूमि चिन्हित करने की भी मांग उठाई। वहीं प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया ने स्पष्ट किया कि यदि समय रहते पत्रकारों की मांगों पर निर्णय नहीं हुआ तो संघ प्रदेशव्यापी आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
ज्ञापन की प्रमुख मांगें
5 लाख रुपए तक की निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की जाए।
बीमा प्रीमियम और 18% जीएसटी को तत्काल समाप्त किया जाए।
65 वर्ष तक के पत्रकारों को भी निःशुल्क बीमा का लाभ मिले।
बीमा आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 तक बढ़ाई जाए।
भिण्ड में पत्रकार भवन और पत्रकार कॉलोनी हेतु भूमि चिन्हित की जाए।
ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला इकाई अध्यक्ष गणेश भारद्वाज, संभागीय उपाध्यक्ष विक्रम सिंह जादौन, सचिव अजय शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष भानु श्रीवास्तव, महासचिव असगर खान, सचिव इमरान अली खान, रवि रमन त्रिपाठी, प्रेमनारायण शर्मा, हसरत अली, रिजवान काज़ी, रवि खान, दीवान यादव और सुनील कुमार बाथम सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।
यह ज्ञापन केवल बीमा योजना की विसंगतियों को दूर करने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि दशकों से लंबित पत्रकारों की मांगों को लेकर उठाई गई एक सशक्त आवाज साबित हुआ है। अब सभी की निगाहें सरकार की प्रतिक्रिया पर टिकी हैं।
