ग्वालियर किले से अचानक कूद गया युवक, झाड़ियों में फंसा हाथ पैर टूटे, पुलिस से कहा घरवालों के कारण मर रहा हूं

ग्वालियर। शहर के प्रसिद्ध ग्वालियर किले पर शनिवार दोपहर एक 35 वर्षीय युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया। सौभाग्य से वह किले की तलहटी में मौजूद झाड़ियों में फंस गया, जिससे उसकी जान बच गई।
घटना करीब 4 बजे की बताई जा रही है। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार युवक, आसिफ खान, पहले भी कई बार छलांग लगाने की कोशिश कर चुका था। स्थानीय लोग उसे रोकते रहे, लेकिन छठी बार वह कूदने में सफल रहा।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्वालियर थाना पुलिस और SDERF की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को झाड़ियों से रस्सी के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकाला गया। इलाज के दौरान पता चला कि उसके दोनों हाथ और एक पैर टूट गए हैं। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस पूछताछ में आसिफ खान ने बताया कि वह पारिवारिक समस्याओं और घर पर होने वाली प्रताड़ना से तंग आकर यह कदम उठा रहा था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।
