यात्रियों ध्यान दें: इस दिन से सोनागिर स्टेशन पर रुकेगी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, दतिया टाइमिंग में भी बदलाव

यात्रियों ध्यान दें: इस दिन से सोनागिर स्टेशन पर रुकेगी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, दतिया टाइमिंग में भी बदलाव

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (18237/18238) का ठहराव सोनागिर स्टेशन पर देने का फैसला किया है। यह व्यवस्था 7 सितंबर से लागू होगी।

18237 कोरबा–अमृतसर एक्सप्रेस दोपहर 12:50 बजे सोनागिर पहुंचेगी और 12:52 बजे रवाना होगी।

18238 अमृतसर–बिलासपुर एक्सप्रेस सुबह 11:57 बजे सोनागिर पहुंचेगी और 11:59 बजे रवाना होगी।

सोनागिर स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन का रुकना यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगा।

वहीं, दतिया स्टेशन पर भी समय में बदलाव किया गया है—

18238 अमृतसर–बिलासपुर एक्सप्रेस अब 12:13 बजे दतिया पहुंचेगी और 12:15 बजे रवाना होगी।

18237 कोरबा–अमृतसर एक्सप्रेस का 13:07 बजे आगमन और 13:09 बजे प्रस्थान होगा।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )