दतिया: कलेक्टर वानखड़े की सड़क सुरक्षा बैठक, गड्ढा-जलभराव निवारण और ट्रैफिक सुधार के सख्त निर्देश

दतिया: कलेक्टर वानखड़े की सड़क सुरक्षा बैठक, गड्ढा-जलभराव निवारण और ट्रैफिक सुधार के सख्त निर्देश

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े की अध्यक्षता में गुरूवार को न्यू कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिले की सड़क व्यवस्था, गड्ढों की समस्या, ब्लैक स्पॉट, जलभराव और यातायात प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा हुई।

कलेक्टर वानखड़े ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क पर गड्ढों की मरम्मत से पहले जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सीएमओ को गड्ढों की पहचान कर प्राथमिकता से सुधार कार्यवाही करने के आदेश दिए गए। एमपीआरडीसी को जल निकासी पाइपलाइन और ड्रेनेज का सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया।

उन्होंने झांसी चुंगी से सेवढ़ा चुंगी तक ड्रेनेज पाइप डालने और ढाल स्लोप बनाने, साथ ही सड़क किनारे की नालियों को पाइप से जोड़ने के निर्देश दिए। सीतासागर क्षेत्र एवं परशुराम मंदिर मार्ग पर जलभराव की समस्या भी जल्द निवारण करने को कहा गया।

बैठक में ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर रंबल स्ट्रिप, बैरियर और ब्लिंकर लगाने, सर्विस लेन चौड़ा करने, कालापुरम क्षेत्र में डिवाइडर लगाने और शहर में ई-रिक्शा संचालन के लिए निर्धारित रूट व पार्किंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर ने शहर में कैमरा सुरक्षा व्यवस्था भी सुदृढ़ करने के निर्देश दिए, जिसमें पीताम्बरा पीठ और वनखण्डेश्वर महादेव पर डबल एचडीआर कैमरे लगवाने की बात शामिल है।

अंत में एमपीआरडीसी को आगामी तिथि तक सर्वे कर सभी प्रस्तावित कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )