भांडेर में आस्था और परंपरा संग हुआ भव्य जलविहार, भगवानों के विमानों का नगर भ्रमण

भांडेर में आस्था और परंपरा संग हुआ भव्य जलविहार, भगवानों के विमानों का नगर भ्रमण

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): भांडेर नगर में बुधवार की रात्रि धार्मिक परंपरा और आस्था के साथ भव्य जलविहार कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान नगर के विभिन्न मंदिरों से भगवानों को आकर्षक लाल, नीली और पीली बत्तियों से सजे विमानों में विराजमान कर नगर भ्रमण कराया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत चतुर्भुजराज सरकार मंदिर से हुई, जहां भगवानों ने प्रथम विराम लिया। इसके बाद सभी विमान नगर भ्रमण पर निकले और घटिया बाजार, खाई का बाजार होते हुए पहूज नदी पहुंचे। यहां पर बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात भगवानों का पारंपरिक जलविहार संपन्न हुआ।

नगरवासियों ने जगह-जगह आरती उतारकर भगवान का स्वागत किया। इसके बाद शोभायात्रा सीएम राइज स्कूल पहुंची, जहां भव्य आतिशबाजी के बीच भगवानों का स्वागत किया गया।

इस मौके पर देश के सुप्रसिद्ध भजन गायक पवन तिवारी ने भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिससे श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो उठे। पूरे कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही, वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल के जवान मुस्तैद दिखाई दिए।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )