धान और मोटे अनाज की खरीदी को लेकर दतिया में तैयारी तेज, कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में वर्ष 2025-26 के खरीफ उपार्जन कार्य की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कलेक्टर वानखड़े ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसान पंजीयन कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी पंजीयन एवं उपार्जन केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाएं, ताकि पूरे उपार्जन कार्य में पारदर्शिता बनी रहे।
कलेक्टर ने उपार्जन केंद्रों पर तौल, भंडारण और परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि खरीफ उपार्जन कार्य प्रदेश शासन की शीर्ष प्राथमिकता है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उपार्जन कार्य की सतत मॉनिटरिंग की जाए और समय-समय पर समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें जिला आपूर्ति अधिकारी, कृषि उप संचालक, सहायक खाद्य अधिकारी, सहकारिता विभाग, मार्कफेड, वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन सहित अन्य विभागों के अधिकारी शामिल हुए।
