पहूज नदी पर आज भगवान का जलविहार: सुरक्षा चाक-चौबंद, प्रशासन ने की पूरी तैयारी

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): भांडेर नगर की पहूज नदी पर आज बुधवार को भगवान का जलविहार आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।
भांडेर एसडीएम सोनाली राजपूत ने एसडीओपी पूनम चंद्र यादव, तहसीलदार सुनील भदोरिया और पुलिस अमले के साथ नदी स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एसडीएम ने कहा कि नदी पर भीड़ काफी अधिक रहने की संभावना है, इसलिए सुरक्षा और व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने गोताखोरों की तैनाती, तेज बहाव के कारण लोगों को नदी के पास न जाने देने और पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कार्यक्रम के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और पूरे क्षेत्र में पुलिस बल तैनात रहेगा।
CATEGORIES मध्य प्रदेश
