दतिया में चुनावी रंजिश का कहर: पूर्व महिला सरपंच पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): भांडेर थाना क्षेत्र के बागपुरा गाँव में सोमवार रात चुनावी रंजिश को लेकर पूर्व महिला सरपंच के साथ तीन लोगों ने जमकर मारपीट कर दी। आरोप है कि पीट-पीटकर महिला को अधमरा कर दिया गया। गंभीर हालत में उसे देर रात करीब 10 बजे मेडिकल जांच के लिए भांडेर अस्पताल लाया गया।
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता पुष्पा देवी पत्नी करन राजपूत, जो बागपुरा की पूर्व सरपंच रह चुकी हैं, सोमवार रात मंदिर से लौटकर घर जा रही थीं। जैसे ही वह घर के बाहर पहुँचीं, तभी सोमिल राजपूत, उदय राजपूत और गिरवर राजपूत वहां आ गए। चुनावी रंजिश को लेकर उन्होंने गालियां देना शुरू कर दिया। जब महिला ने विरोध किया, तो तीनों ने मिलकर उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़िता ने भांडेर थाने पहुंचकर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
