दतिया में नौकरी का झांसा देकर महिला के साथ घर में घुसकर किया रेप,पीड़िता पहुंची थाने

दतिया में नौकरी का झांसा देकर महिला के साथ घर में घुसकर किया रेप,पीड़िता पहुंची थाने

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): मध्य प्रदेश के दतिया के पंडोखर थाना क्षेत्र के रामनेर गाँव में नौकरी का झांसा देकर एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर पीड़िता महिला की रिपोर्ट पर पंडोखर पुलिस ने आरोपी युवक पर मामला दर्ज किया है। घटना की जानकारी देते हुए सोमवार को पंडोखर पुलिस ने बताया की ग्राम रामनेर निवासी 22 वर्षीय पीड़िता महिला ने पुलिस को बताया की दीपावली से इंस्टाग्राम फोन पर ग्राम सौजना निवासी युवक से मेरी बात होती थी।

उसने मुझसे कहा मैं दिल्ली में डॉक्टर हूं वहां पर तुम्हारी जॉब लगवा दूंगा। मैं उसके झांसे में आ गई और इस दौरान उसने मेरे साथ कई बार संबंध बनाए जब मैंने उससे नौकरी लगवाने के लिए कहा तो उसने कहा मैं कोई नौकरी नहीं करता हूं और न मैं तुम्हारी नौकरी लगवा सकता हूं।

इसके बाद उसने जबर्दस्ती मेरे साथ मेरे घर पर आकर संबंध बनाएं। जिसको लेकर पंडोखर पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज किया है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )