भांडेर में स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा: खराब प्रदर्शन पर सात दिन वेतन रोक का बड़ा आदेश

भांडेर में स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा: खराब प्रदर्शन पर सात दिन वेतन रोक का बड़ा आदेश

दतिया. (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): भांडेर विकासखंड में स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा हेतु शनिवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीके वर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. डीके सोनी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. सौमित्र बुधौलिया, जिला कम्युनिटी मोबिलाइजेशन अधिकारी धीरज गुप्ता, प्रभारी बीएमओ डॉ. आर.एस. परिहार के साथ ब्लॉक स्तर के बीपीएम और बीसीएम उपस्थित रहे।

बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों, विशेषकर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, एनसीडी, परिवार कल्याण, मलेरिया एवं टीबी कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। खराब प्रदर्शन करने वाले उप-स्वास्थ्य केंद्रों को सुधारात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इसके तहत उप-स्वास्थ्य केंद्र लहार हवेली और चंद्रोल के कर्मचारियों को कार्य में अत्यधिक खराब प्रदर्शन के कारण सात दिनों का वेतन रोकने का निर्देश भी दिया गया।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )