बैग खुला… नकदी गायब! दतिया में सड़क पर फिल्मी अंदाज में लाखों रुपए चोरी

बैग खुला… नकदी गायब! दतिया में सड़क पर फिल्मी अंदाज में लाखों रुपए चोरी

दतिया. (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): शहर के व्यस्त इलाके में दिनदहाड़े बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। बैंक से नकदी निकालकर लौट रहे एक युवक के बैग से बदमाश 3 लाख 20 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। हैरानी की बात यह रही कि पूरी घटना भीड़-भाड़ वाले रास्ते पर हुई, लेकिन किसी को कुछ पता ही नहीं चला।

मामला उनाव रोड निवासी पवन दांगी का है। उन्होंने पुलिस को बताया कि 28 अगस्त की दोपहर करीब 12:50 बजे वे पंजाब नेशनल बैंक, तिगैलिया शाखा से 3 लाख 30 हजार रुपए निकालकर घर लौट रहे थे। नकदी उन्होंने बाइक पर रखे बैग में रखी थी।

रास्ते में जैसे ही वे सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, तिगौलिया रोड के सामने पहुंचे, अचानक ट्रैफिक जाम में उन्हें रुकना पड़ा। कुछ दूरी आगे बढ़ने के बाद जब बैग की ओर नजर गई, तो उसकी चेन खुली हुई थी। जांच करने पर पता चला कि 3 लाख 20 हजार रुपए गायब हैं, जबकि सिर्फ 10 हजार रुपए ही बैग में बचे थे।

युवक ने आसपास तलाश भी की, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने तत्काल कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई।

थाना प्रभारी टीआई धीरेंद्र मिश्रा के अनुसार, अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और इलाके के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का मानना है कि ट्रैफिक जाम की अफरातफरी का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )