दतिया की हाथीखाना मंडी में मचा बवाल! आखिर क्यों भिड़े थोक और फुटकर व्यापारी?

दतिया की हाथीखाना मंडी में मचा बवाल! आखिर क्यों भिड़े थोक और फुटकर व्यापारी?

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): शहर के हाथीखाना स्थित सब्जी मंडी में शनिवार को थोक और फुटकर व्यापारियों के बीच विवाद गहरा गया, जिससे मंडी का माहौल पूरी तरह बिगड़ गया। स्थिति यह रही कि फुटकर विक्रेताओं ने विरोध में कामकाज बंद कर हड़ताल शुरू कर दी और मंडी के सामने जाम लगा दिया।

जानकारी के अनुसार, थोक सब्जी विक्रेताओं ने फुटकर मंडी में कब्जा जमाते हुए खुद ही फुटकर स्तर पर सब्जियां बेचना शुरू कर दिया। इस पर फुटकर सब्जी व्यापारी, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं, विरोध में खड़ी हो गईं, लेकिन थोक व्यापारियों ने उन्हें बैठने तक नहीं दिया।

हड़ताल की वजह से आम लोगों को सब्जी खरीदने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। फुटकर विक्रेताओं का आरोप है कि प्रशासन सिर्फ निर्देश दे रहा है लेकिन व्यवस्था सुधारने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े ने मंडी का निरीक्षण कर अव्यवस्थाओं को ठीक करने के निर्देश दिए थे, लेकिन अब तक हालात जस के तस बने हुए हैं। फुटकर विक्रेताओं का कहना है कि जब थोक व्यापारी खुद फुटकर में सब्जियां बेचने लगेंगे तो उनका व्यापार कैसे चलेगा।

मंडी में नियमों के अनुसार थोक मंडी टीन शेड के अंदर लगती है, वहीं से फुटकर व्यापारी सब्जियां खरीदकर मंडी में बेचते हैं। लेकिन नियमों की अनदेखी के कारण अब फुटकर व्यापारियों का कारोबार पूरी तरह ठप हो गया है और स्थिति दिन-ब-दिन तनावपूर्ण होती जा रही है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )