दतिया पुलिस की रातभर छापेमारी: वारंटियों से लेकर हिस्ट्रीशीटर तक पर गिरी गाज”

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): मध्य प्रदेश के दतिया जिले में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए दतिया पुलिस ने 29 अगस्त की मध्य रात्रि में विशेष कॉम्बिंग गश्त (Combing Patrol) अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन में, एसडीओपी के नेतृत्व में थाना-वार पुलिस टीमों ने जिलेभर में दबिश दी।
अभियान के दौरान पुलिस ने आपराधिक तत्वों की धरपकड़ के साथ-साथ फरार वारंटियों और गुंडा बदमाशों की निगरानी की।
कॉम्बिंग गश्त के दौरान उपलब्धियां
07 स्थाई वारंटी गिरफ्तार
83 गिरफ्तारी वारंट तामील
03 जिला बदर बदमाशों की चेकिंग
72 हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की निगरानी
117 गुंडों की सघन चेकिंग
अभियान का संचालन
कॉम्बिंग गश्त से पूर्व जिले के सभी थाना प्रभारियों और पुलिस बल को अलग-अलग स्थानों पर इकट्ठा किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने फोर्स को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, जिसके बाद पुलिस टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में रवाना हुईं।
रात 12 बजे से शुरू हुए इस अभियान के दौरान होटल, ढाबा, एटीएम और सार्वजनिक स्थानों की चेकिंग की गई। पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए आकारण घूम रहे व्यक्तियों से पूछताछ की और वाहनों की जांच की।
बदमाशों को सख्त चेतावनी
गश्त के दौरान हिस्ट्रीशीटर और सक्रिय बदमाशों को आपराधिक और असामाजिक गतिविधियों से दूर रहने की कड़ी हिदायत दी गई। पुलिस प्रशासन ने साफ कर दिया है कि जिले में कानून और शांति व्यवस्था में बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
