नवरात्रि के लिए तैयारी शुरू! दतिया कलेक्टर ने बड़ी माता मंदिर में की सुरक्षा और सुविधा की जांच”

नवरात्रि के लिए तैयारी शुरू! दतिया कलेक्टर ने बड़ी माता मंदिर में की सुरक्षा और सुविधा की जांच”

दतिया: (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): आगामी नवरात्रि पर्व को देखते हुए दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखेडे ने शुक्रवार को विजय काली मंदिर बड़ी माता का निरीक्षण किया और पूजा अर्चना के साथ मेले की तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।

कलेक्टर वानखेडे ने कहा कि मंदिर पर दान पेटी लगाई जाए और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तीन-चार जगहों पर QR कोड भी चस्पा किए जाएं। उन्होंने मंदिर के आसपास नारियल फोड़ने की व्यवस्था की और दर्शन सुगमता के लिए जल अर्पित करने हेतु लंबा पाइप लगाने के निर्देश दिए।

नवरात्रि मेले के दौरान मंदिर पहुंच मार्ग पर चूने से लाइन बनाने और दुकानदारों को इसके बाहर दुकान लगाने से रोकने का निर्देश भी उन्होंने नगर पालिका अधिकारियों को दिया। इसके अलावा, मेले के दौरान मंदिर परिसर की सफाई और एक अस्थाई शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया।

इस निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी संतोष तिवारी, मुख नगर पालिका अधिकारी नागेंद्र सिंह गुर्जर, वार्ड पार्षद संतोष कटारे, मंदिर के पुजारी और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )