दतिया में खनिज विभाग का माफियाओं पर तगड़ा वार, 2 डंपर जब्त, 5 लाख का जुर्माना

दतिया (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): मध्य प्रदेश के दतिया जिले के भांडेर रोड और मोहना के हनुमानजी मंदिर के पास खनिज विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। विभाग ने डस्ट और अवैध रूप से भरी गिट्टी ले जा रहे दो डंफरों को जब्त किया। आरोपित माफिया इन डंफरों के जरिए अवैध परिवहन कर रहे थे।
खनिज अधिकारी प्रदीप भूरिया के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए, दोनों डंफरों पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। डंफरों को पुलिस की अभिरक्षा में सुपर्द कर दिया गया।
यह कार्रवाई अवैध खनन रोकने और क्षेत्र में नियमों को सख्ती से लागू करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।
CATEGORIES मध्य प्रदेश
