भाजपा विधायक का प्रशासन पर हमला: बंगले पर धरना, भ्रष्टाचार और दलाली के आरोपों से हिल उठा भिण्ड!

भिण्ड। (इमरान अली खान की रिपोर्ट): शासकीय सोसायटी में हर साल फसल की बौनी पर खाद की किल्लत को लेकर किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। खाद की पर्ची कटवाने और लाइन में लगकर खाद लेने में किसानों का पूरा दिन निकल जाता है।
आज सुबह किसानों ने अपनी समस्याएं भिण्ड के भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह को बताईं। इसके बाद विधायक किसान साथ जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के बंगले पहुंचे और उनसे मिलने की मांग की। लेकिन कलेक्टर ने सुरक्षा कारणों से पुलिस बुला ली और विधायक से मिलने से इनकार कर दिया।
इसके बाद भाजपा विधायक और उनके समर्थकों ने कलेक्टर के विरोध में “जिला कलेक्टर मुर्दाबाद”, “कलेक्टर चोर है” जैसे नारे लगाए। मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक, CSP निरंजन राजपूत और शहर व देहात थाना पुलिस बल की बड़ी संख्या मौजूद रही।
विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने कहा कि जनता का नोकर होना चाहिए, लेकिन यदि कलेक्टर जनता की बात नहीं सुनेंगे तो उन्हें बंगला खाली करना पड़ेगा। उन्होंने सरकारी दफ्तरों में हो रही कथित दलाली और भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए।
विधायक का धरना प्रदर्शन अभी भी जारी है।
